Welcome to Shri Dus Maha Vidhya

  • img
  • img
  • img

KAMAKHYA KAAM CHKARA PUJA

फूल महका देंगे आपके जीवन की बगिया

ये फूल महका देंगे आपके जीवन की बगिया

यह बात तो हम सभी जानते हैं क‍ि हर फूल में कोई ना कोई विशेषता तो होती ही है। फ‍िर चाहे उनकी रंगत हो, खुशबू हो या फ‍िर रंग, उनके आ‍कर्षण से हम अछूते नहीं रहते। लेक‍िन आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि फूलों से ग्रह दोष और उनसे उत्‍पन्‍न होने वाली समस्‍याएं भी दूर हो जाती हैं। जी हां ऐसे ही कुछ फूलों के बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं जो न केवल आपका घर और जीवन महकाएंगे बल्कि ग्रहों संबंध‍ित सारी प्रॉब्‍लम देखते ही देखते सॉल्‍व कर देंगे। तो आइए जान लेते हैं

गुड़हल का फूल

इस पौधे को मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष प्रबल होता है तो गुड़हल के फूल को प्रत्येक मंगलवार हनुमानजी को अर्पित करने से यह दोष दूर हो जाता है। इसके अलावा संपत्ति की बाधा या कानून संबंधी समस्या हो, तो भी हनुमानजी को न‍ियम‍ित रूप से प्रात:काल गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। इससे कानूनी और संपत्ति संबंधी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस पौधे के इसी गुण के कारण इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है। गुड़हल का फूल जल में डालकर सूर्य को अर्घ्‍य देना आंखों, हड्डियों की समस्या और नाम एवं यश प्राप्ति में लाभकारी होता है। मां भवानी को नित्य गुड़हल अर्पण करने वाले के जीवन से भी सारे संकट दूर रहते हैं।

हरसिंगार का फूल

हरसिंगार पौधे का संबंध चंद्र ग्रह से है जो अपने आप में ही शांति और ठंडक पहुंचाने वाला ग्रह है। इस पौधे को घर के बीचो-बीच या पिछले हिस्से में लगाने से आर्थिक संपन्नता प्राप्त होती है। इसकी देखभाल में कोताही न करें, इस पौधे के सूख जाने से मन पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। हरसिंगार इतना अद्भुद होता है क‍ि इसे छूने भर से सारा तनाव दूर हो जाता है। इस फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मान्‍यता है कि यह फूल जिसके भी घर-आंगन में खिलते हैं, वहां हमेशा सुख-शांति और समृद्धि का निवास होता है।

रातरानी के फूल

रात में ख‍िलने वाले रातरानी के फूल न केवल मदहोश करने वाली खुशबू बिखेरते हैं। बल्कि इसकी सुगंध से मानसिक तनाव भी कम हो जाता है। बता दें क‍ि यह भी चंद्र ग्रह संबंधी दोष दूर करता है। वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक रातरानी का पौधा जिस भी घर में होता है उस घर पर आने वाली तकलीफें और दु:ख भी दूर कर देता है। लेकिन ध्‍यान रखें कि अगर आपने यह पौधा घर में लगाया है तो कभी भी इसे सूखने न दें। इसकी न‍ियमित देखभाल करते रहें। आप जितना इस पौधे का ख्‍याल रखेंगे वह उतना ही आपकी लाइफ में खुशियां और सुख-शांत‍ि लेकर आता है।

चमेली का फूल

चमेली का फूल भी चमत्कारिक होता है। यह जिसके भी घर में होता है उस घर के लोगों पर नकारात्‍मकता कभी भी हावी नहीं हो पाती। वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है कि इस फूल के प्रभाव से व्‍यक्ति के विचारों और भावों में धीरे-धीरे बदलाव होने लगता है। सोच सकारात्मक होने लगती है। यही नहीं चमेली के फूल में कई औषधीय गुण होते हैं। बता दें क‍ि यह फूल शुक्र ग्रह संबंधी दोष दूर करता है।

गेंदे के फूल

वास्तव में गेंदा एक फूल नहीं, यह छोटे-छोटे फूलों का एक गुच्छा है। गेंदा कई प्रकार का होता है, लेकिन सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण पीले गेंदे का फूल होता है। गेंदे के फूल का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। इसका प्रयोग से ज्ञान, विद्या और आकर्षण की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि हर दिन भगवान विष्णु को पीले गेंदे के फूल की माला चढ़ाने से संतान संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।

गुलाब के फूल

गुलाब का फूल रिश्तों पर सीधा असर डालता है।

पूजा में लाल गुलाब का ही प्रयोग करना चाहिए।

लाल गुलाब मंगल से संबंध रखता है और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र से होता है।

इस फूल के प्रयोग से प्रेम, आकर्षण, रिश्तों और आत्मविश्वास का वरदान मिलता है।

गुलाब देने से रिश्ते मजबूत होते हैं, प्रेम और वैवाहिक जीवन सुखद हो जाता है।

माना जाता है कि लक्ष्मी जी को हर दिन गुलाब अर्पित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है।

कमल का फूल

कमल का फूल शुद्ध रूप से दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना जाता है।

सफेद रंग का कमल अत्यंत पवित्र और ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ होता है।

इसका संबंध नौ ग्रहों से और दुनिया की समस्त ऊर्जा से है।

कमल का फूल अर्पित करने का अर्थ, ईश्वर के चरणों में स्वयं को अर्पित कर देने से है।

एकादशी को कृष्ण जी को दो कमल के फूल अर्पित करें, आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।

27 दिन तक रोज एक कमल का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित करने से अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है।

अपराजिता के फूल

यह अत्यंत सुंदर नीले रंग का मोर के समान दिखने वाला फूल होता है। अपराजिता का फूल भगवान विष्णु और शनिदेव को प्रिय होता है। इसलिए भगवान विष्णु की कृपा पाने और शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए उन्हें अपराजिता का पुष्प जरूर अर्पित करें। इससे मानसिक सुख-शांति, संपन्नता आती है। शनिदेव को शनिवार के दिन यह फूल अर्पित करने से साढ़ेसाती, ढैया आदि की पीड़ा कम होती है।

आंकड़े का फूल

आंकड़े का फूल भगवान शिव को प्रिय है। आयु, आरोग्य की प्राप्ति के लिए भगवान शिव का सोमवार के दिन आंकड़े के फूल से पूजन करें। जीवन में शत्रु परेशान कर रहे हों या किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल पा रही है तो प्रतिदिन आंकड़े के फूल शिवजी को अर्पित करें। भगवान शिव को सफेद अपराजिता का पुष्प भी चढ़ाया जाता है।

वैजयंती के फूल

प्रेम, आकर्षण, सम्मोहन, आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त करना चाहते हैं तो वैजयंती के फूल आपकी सहायता कर सकते हैं। भगवान श्रीकृष्ण को वैजयंती के फूल बहुत प्रिय होते हैं। वे इसकी माला गले में धारण करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण को प्रतिदिन वैजयंती के फूल चढ़ाए जाएं तो जातक के व्यक्तित्व में भी आकर्षण प्रभाव पैदा हो जाता है। इसके बीजों की माला धारण करने धन की प्राप्ति होती है और समस्त ग्रह दोषों से बचाव होता है। पुष्य नक्षत्र के दिन इसकी माला धारण करना चाहिए।

Event Date : 18-Jun-2021

मकान या जमीन प्राप्त करने का उपाय।

  1. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास उसका खुद का भवन और जमीन हो। किन्तु कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो दिन रात अपना घर बनाने के लिए मेहनत करते है, फिर भी उनकी मेहनत रंग नही लाती और वो निराश हो जाते है। जिसका उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति दोनों पर प्रभाव पड़ता है। और कभी कभी तो ऐसी स्तिथि होती हैं कि हम समर्थ होते हुए भी जिस जमीन की हमें इच्छा हैं, किसी कारणवश नहीं ले पाते। आज हम आपको आपकी इसी परेशानी से मुक्त होने के उपाय बता रहे है, इन उपायों को अपनाकर आप जल्द ही अपनी पसंद की भूमि प्राप्त कर सकते हो।

जिस जमीन या मकान को आप खरीदना चाहते हैं उस स्थान की थोड़ी सी मिट्टी लाकर एक कांच की शीशी में उसे डालें, उसमे गंगा जल और कपूर डाल कर अपनी पूजा में जौ के ढेर पर स्थापित करें, नवरात्र भर उस शीशी के आगे नवार्ण मन्त्र "ऐं हीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे" की पांच माला जप करें और जौ में रोज गंगा जल डालें। नवमी के दिन थोड़े से अंकुरित जौ निकाल लें और ले जाकर मन चाही जगह पे डाल दें, शेष सामग्री को नदी में डाल दें। कृपा कांच की शीशी को नदी में न डालें। आपको मनचाहा घर मिल जायेगा।

एक मिट्टी की कोरी हांडी में दूध, दही, घी, शक्कर, मिश्री, कपूर और शहद डाल कर उस हांडी के आगे दुर्गा नवार्ण मन्त्र का जप करें और आज ही वो हांडी किसी नदी या तालाब में ले जा कर जमीन में गाड़ दें तो माता की कृपा से शीघ्र आपको भूमि और भवन प्राप्त होगा।

अगर आप मकान बनाना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ़ मिट्टी और छ: कौड़ियाँ लपेट कर नदी में आज ही विसर्जित कर दें। माता की कृपा से आपको जल्द ही अपना मकान मिलेगा।

यदि किसी कारणवश आप अपना मकान नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान नहीं खरीद पा रहे है, तो नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को दान कर दें या किसी मंदिर में रख आएं। ऐसा करने पर शीघ्र ही आपको घर मिलने के योग बनेंगे। ध्यान रहें इसके साथ ही आप अपने प्रयास भी पूरी ईमानदारी से करें

मिटटी के बर्तन में हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाये , फिर गरीबो को दान कर दे प्रोपर्टी जल्दी हो जाएगी । उनको 2 तुलसी का पत्ता भी जरूर चढ़ाए। लाल रंग की ध्वजा जिसमे राम लिखी हो मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ाए। सुबह शाम हनुमान चालीसा जरूर करे।

Event Date : 16-Jun-2021

First  Previous  1  2  3  4