Welcome to Shri Dus Maha Vidhya

  • img
  • img
  • img

TANTRA ASTROLOGY REMEDIES

वास्तु दोष दूर करने के उपाय :

वास्तु दोष दूर करने के उपाय :

बहुदा देखा जाता है कि जनमानस को बहुत मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल पाती है. इसके पीेछे का कारण घर का वास्तुदोष हो सकता है. ऐसे में घर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. जिससे से घर का माहौल अशांत और परेशानियों वाला होने लगता है. ऐसे में वास्तु के अनुसार कुछ चीजों का खास ध्यान रखने से इन परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है

सुबह के समय घर की अच्छे से साफ - सफाई करने के बाद पानी में थोड़ी सी हल्दी को मिला कर उस पानी को पान के पत्ते के साथ पूरे घर पर छिड़कना चाहिए. इससे घर पर मौजूद वास्तुदोष दूर हो सकारात्मक का संचार होता है. इसके अलावा प्रतिदिन घर में गंगाजल से छिड़काव करने से धन की देवी महालक्ष्मी का घर में वास होता है.

धार्मिक पुस्तकें और ग्रंथों को कभी भी बेड के अंदर या गद्दे के नीचे नहीं रखना चाहिए. यह वास्तुदोष का कारण बनता हैं. ऐसे में धार्मिक पुस्तकों को हमेशा घर के मंदिर और पश्चिम दिशा की ओर रखना शुभ होता है.

प्रतिदिन घर के मंदिर में घी का दीपक जलाकर और घंटी बजाकर पूजा करनी चाहिए. साथ ही पूजा के बाद शंख बजान शुभ होता है. इससे घर में पॉजीटिविटी फैलती है. वास्तुदोष दूर हो घर पर देवी-देवताओं का वास होता है.

रोजाना भगवान को ताजे फूलों को अर्पित करें. साथ ही शाम के समय फूल मुरझाने के बाद उसे मंदिर से हटा दें. नहीं तो ये सूख फूल वास्तुदोष का कारण बनते है.

वैसे तो झाड़ू को घर की साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मगर यह देवी लक्ष्मी को प्रिय होने से इसे पैर लगाने से बचना चाहिए. साथ ही इसे दरवाजे के पीछे या किसी भारी वस्तु के नीचे नहीं रखना चाहिए. नहीं तो धन की देवी लक्ष्मी की नराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

घर की दीवारों पर सुंदर, हरियाली और हंसते हुए चेहरों की तस्वीरें लगानी चाहिए. इससे घर के मुखिया की मानसिक परेशानी दूर हो घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है

घर की उत्तर-पूर्व दिशा पर कभी भी कचरा या गंदगी नहीं फैलानी चाहिए. इसके अलावा इस दिशा पर कोई भारी सामान रखने से भी बचना चाहिए. नहीं तो पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती है.

मान्यता है कि घर पर तुलसी का पौधा होने से देवी-देवताओं की घर पर कृपा बनी रहती है. ऐसे में घर की उत्तर-पूर्व दिशा पर तुलसी का पौधा रखें. साथ ही रोजाना उसे जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए.

मंत्रों का करें उच्चारण

रोजाना सुबह घर पर कुछ समय के लिए लगातार 'ॐ नमः शिवाय' की धुन को बजाएं. इससे घर का वास्तुदोष दूर होने के साथ सुख-समृद्धि व शांति भरा माहौल बनता है

Event Date : 18-Jun-2021

यदि पति देव जी बहुत अधिक मदिरा पान

यदि पति देव जी बहुत अधिक मदिरा पान करता हो यह उपाए अवश्य कीजिये, शुल्क पक्ष के पहले शनिवार को प्रातः काल सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक दूसरे के ऊपर रख ले !इस पर आठ सौ ग्राम कच्चे कोयले, 800ग्राम साबुत उड़द, 800ग्राम जौ, 800ग्राम काले तिल, 8बड़ी कील, 8सिक्के rakh-बांध कर एक पोटली बना ले !फिर पति की लम्बाई से 8गुणा काला धागा लेकर एक जटा नारियल पर लपेट ले !उस नारियल को काजल का तिलक लगा कर धूप दीप अर्पित करके अपने पति की मद्यपान की आदत को त्यागने का निवेदन करे !फिर सारी सामग्री किसी नदी मे प्रवाहित कर दे !हाथ जोड़कर बहती सामग्री पर दृस्टि रखे तथा यह सोचे की शनि देव की कृपा से पति की मद्यपान की आदत उससे दूर जा रही है जब सामग्री आपकी दृस्टि से ओझल हो घर वापिस आ जाए इस बात का अवश्य ध्यान रखे जल धारा आपसे दूर जा रही हो !घर मे प्रवेश से पूर्व हाथ -पैर अवश्य धोये !शाम को किसी पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक अर्पित करे, ऐसा आप आने वाले बुधवार और शनिवार पुनः करे !आप देखेगी कि पति जी ने शराब पीने से तोबा कर लीं है !यह उपाए आप गुप्त रूप से करेगी !किसी से भी इसकी चर्चा न करे तभी आपको सफलता मिलेगी -

Event Date : 18-Jun-2021

राशि अनुसार पौधे

राशि अनुसार पौधे

प्रत्येक राशि के लिए एक खास तरह का पौधा या पेड़ चुना गया है, जो उसे लाभ दे सकता है।किस राशि के लिए कौन-सा पौधा फायदेमंद हो सकता है। यदि आप अपने घर-आंगन में उचित स्थान पर अपनी राशि अनुसार ये पेड़ या पौधे लगाएंगे तो आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। ये पौधे आपके जीवन में आईं सभी तरह की परेशानियां दूर कर सकते हैं।किस राशि के लिए कौन-सा पौधा होगा लाभदायक जानते है

१.मेष राशि:- मेष राशि वाले को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन, अनार, नीबू, तुलसी, आंवला, आम और खैर का पेड़ लगाना चाहिए।

२.वृष राशि:- इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी शुक्र के अनुसार गुलर (ऊमर), चमेली, नीबू, अशोक, जामुन और पलास के पेड़ लगाने चाहिए।

३.मिथुन राशि:- इस राशि का स्वामी बुध होता है, अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, बेल, बांस, बरगद और गुलाव के पौधे लगाना चाहिए।

४.कर्क राशि:-कर्क राशि का स्वामी चन्दमा है, पलाश, सफ़ेद गुलाव, चांदनी, मोगरा, आंवले, पीपल और गेंदा के पेड़ लगाने चाहिए।

५:-सिंह राशि:-का स्वामी सूर्य है, अपामार्ग, लाल गुलाव, लाल गेंदा, जामुन,बरगद और लाल चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए।

६:-कन्या राशि:- इस राशि का स्वामी बुध होता है अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, बेल, अमरूद, बेल और गुलाव के पौधे लगाना चाहिए।

७:-तुला राशि:- इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी शुक्र के अनुसार गुलर (ऊमर), चमेली, नीबू, मौलसिरी, अर्जुन, चीकू और पलास के पेड़ लगाने चाहिए।

८:-वृश्चिक राशि:-इस राशि वाले को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन, अनार, नीबू, तुलसी, नीम और खैर का पेड़ लगाना चाहिए।

९:-धनु राशि:-* इस राशि वालों का गुरु स्वामी होता है, पीपल, बरगद, पपीता, कदम्ब और पीले चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए।

१०:-मकर राशि:-मकर राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी, तुलसी, आंवरी, सतावर, कटहल और अमरुद का पेड़ लगाना चाहिए।

११:-कुंभ राशि:- इस राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी, तुलसी, आंवरी, सतावर, आम और अमरुद का पेड़ लगाना चाहिए।

१२:-मीन राशि:-इस राशि वालों का गुरु स्वामी होता है, पीपल, बरगद, पपीता, नीम और पीले चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए

Event Date : 18-Jun-2021

First  Previous  1  2  3  4  5  6  7  8  9  Next  Last